CG News रायपुर : वन नेशन वन राशन कार्ड : ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश

CG News रायपुर : वन नेशन वन राशन कार्ड : ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश

रायपुर : वन नेशन वन राशन कार्ड : ई-केवाईसी कार्य में तेजी लाने के निर्देश

CG News

रायपुर, 01 जनवरी 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

केन्द्र सरकार के निर्देश वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में भी तेजी के साथ ई-केवाईसी कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हितग्राहियों का ई-केवाईसी कार्य तेजी से किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी, ई-पॉस उपकरण के माध्यम से पूरा किया जाना अनिवार्य है। वर्तमान में राज्य के कुल 2.71 करोड़ हितग्राहियों में से 2.33 करोड़ का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जबकि 38 लाख का कार्य शेष है।

जिला एमसीबी के अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुल 3 लाख 65 हजार 697 राशन कार्ड धारकों में से अब तक 3 लाख 02 हजार 935 का ई-केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है। शेष 62 हजार 762 हितग्राहियों का ई-केवाईसी किया जा रहा है। जिले में ई-केवाईसी कार्य की प्रगति 81.39 प्रतिशत है, जो कि राज्य के औसत 84.76 प्रतिशत से कम है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने शत्-प्रतिशत ई-केवाईसी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

Write a Reply or Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *