छत्तीसगढ़ में 11 IPS…8 IAS का ट्रांसफर: लिस्ट में IG और 4 DIG भी, नए साल में बदले गए नारायणपुर कलेक्टर, 7 IFS को प्रमोशन – Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में 11 IPS…8 IAS का ट्रांसफर: लिस्ट में IG और 4 DIG भी, नए साल में बदले गए नारायणपुर कलेक्टर, 7 IFS को प्रमोशन – Chhattisgarh News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ शासन
सामान्य प्रशासन विभाग
आदेश

क्र.मांक: ई-1/12/2024/एक-2
दिनांक: 01 जनवरी 2025

राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के निम्नलिखित अधिकारियों को, 16 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर, दिनांक 01.01.2025 से सेवा के निर्धारित वेतनमान Pay Matrix Level-14 में पदोन्नत किया जाता है। इसके साथ ही, ये अधिकारी Mid Career Training (Phase-IV) में भी भाग लेंगे।

पदोन्नति उपरांत, इन अधिकारियों के नाम और उनके नए पदनाम निम्नलिखित हैं:

क्र.अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
1डॉ. प्रियंका शुक्ला, भा.प्र.से. (2009)आयुक्त-सह-निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएंआयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं और परिवार कल्याण
2श्रीमती किरण कौशल, भा.प्र.से. (2009)आयुक्त, चिकित्सा शिक्षाआयुक्त, चिकित्सा शिक्षा
3श्री अजय कुमार शरण, भा.प्र.से. (2009)कलेक्टर, जिला-बिलासपुरकलेक्टर, जिला-बिलासपुर
4श्री सौम्य कुमार, भा.प्र.से. (2009)संचालक, नगर एवं ग्राम निवेशमुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर एवं ग्राम विकास
5श्री सुनील कुमार जैन, भा.प्र.से. (2009)संचालक, भूविज्ञान एवं खनिजसंचालक, भूविज्ञान एवं खनिज
6श्री बिभिन माजी, भा.प्र.से. (2009)कलेक्टर, जिला-नारायणपुरसचिव, लोक आयोग
7श्री डॉमन सिंह, भा.प्र.से. (2009)आयुक्त, बस्तर संभागआयुक्त, बस्तर संभाग

छत्तीसगढ़ शासन
सामान्य प्रशासन विभाग
आदेश
क्रमांक: ई-1/12/2024/एक-2
दिनांक: 01 जनवरी 2025

क्रमांक 8:

अधिकारी का नामवर्तमान पदस्थापनानवीन पदस्थापना
श्री के.डी. कुंजाम, भा.प्र.से. (2009)विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग तथा अति. प्रभारी विशेष सचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभागसचिव, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा अति. प्रभारी, विशेष कार्याधिकारी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग

आदेश विवरण:

  1. डॉ. तंबोली अय्यान फकरसाई, भा.प्र.से. (2009), जो वर्तमान में भारत सरकार में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, की अनुपस्थिति में श्री अजय कुमार शरण, भा.प्र.से. (2009), को दिनांक 01.01.2025 से Pay Matrix Level-14 में प्रोफार्मा पदोन्नति प्रदान की जाती है।
  2. श्रीमती किरण कौशल, भा.प्र.से. (2009), द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा के अंशकालीन पद को प्रभार एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संगत पद के समकक्ष घोषित किया जाता है।
  3. श्री सौम्य कुमार, भा.प्र.से. (2009), द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अंशकालीन पद को प्रभार एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संगत पद के समकक्ष घोषित किया जाता है।
  4. श्री सुनील कुमार जैन, भा.प्र.से. (2009), द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत संचालक, भूविज्ञान एवं खनिज के अंशकालीन पद को प्रभार एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संगत पद के समकक्ष घोषित किया जाता है।
  5. श्री बिभिन माजी, भा.प्र.से. (2009), द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत सचिव, लोक आयोग के अंशकालीन पद को प्रभार एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संगत पद के समकक्ष घोषित किया जाता है।
  6. भारत सरकार के पत्र क्र. 11031/06/2024-AIS-II, दिनांक 31.12.2024 द्वारा 09 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार,
(मुकेश कुमार बंसल)
सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग

Write a Reply or Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *