प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर संघ मुख्यालय पहुंचें PM Modi

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नागपुर संघ मुख्यालय पहुंचें PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 साल बाद रविवार 30 मार्च को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे, जहां उन्होंने संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और पूर्व सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) को स्मृति मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित की। यह किसी प्रधानमंत्री का RSS मुख्यालय का पहला आधिकारिक दौरा माना जा रहा है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने दीक्षाभूमि जाकर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। दीक्षाभूमि वह ऐतिहासिक स्थल है जहां 1956 में डॉ. अंबेडकर ने अपने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था। पिछले साल भी प्रधानमंत्री यहां ध्यान लगाने आए थे। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी, बता दें कि पीएम मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की तैयारियों के लिए RSS मुख्यालय आए थे। इससे पहले 2012 में तत्कालीन सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर भी वे यहां आए थे। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह दौरा भाजपा और RSS के बीच संबंधों को और मजबूती प्रदान करने वाला है। RSS के वरिष्ठ प्रचारकों ने इस दौरे को ‘ऐतिहासिक’ बताया है। यह पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय के दौरे पर है।